चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा में पानी के मुद्दा गरमाया ही जा रहा है। इसी मामले के लोकर आज जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ऑल पार्टी की बैठक हुई। वहीं राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा सत्र को मंजूरी दे दी है।
पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) द्वारा हरियाणा को अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने के निर्णय के मद्देनजर 5 मई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने को मंजूरी दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा। विशेष सत्र के दौरान भाजपा की अगुवाई के नीचे केंद्र सरकार, हरियाणा सरकार और बीबीएमबी के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की संभावना है।