चंडीगढ़–पंजाब में जिम करते समय अचानक युवाओं को हार्ट अटैक आने के मामलों के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार ने जिम में प्रयोग किए जाने वाले प्रोटीन और सप्लीमेंट की चेकिंग करवाने का फैसला लिया है, ताकि उनमें किसी तरह की मिलावट या खामी का पता लगाया जा सके।
वहीं, ऐसी मौतों पर रोक लगाने के लिए सीपीआर ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया जाएगा। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि फूड सप्लीमेंट और खाने की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि लोग क्या उपयोग कर रहे हैं। इस संबंध में सरकार का एक्शन जल्द शुरू होगा।
एयर पॉल्यूशन और ऑक्सीजन लेवल पर भी नजर
कम उम्र के युवाओं की मौत के मामलों को सरकार गंभीरता से ले रही है। इसके लिए कई कदम एक साथ उठाए जा रहे हैं। सप्लीमेंट की जांच के साथ-साथ अब जिम में एयर पॉल्यूशन और ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जाएगा। आशंका है कि जब कई लोग एक साथ जिम करते हैं तो जिम में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है। इसकी जिम्मेदारी पॉल्यूशन डिपार्टमेंट को सौंपी जाएगी।