चंडीगढ़–खेती नीति को लेकर संघर्ष पर चल रहे किसानों से पंजाब सरकार के अधिकारी मीटिंग करेंगे। खेती पॉलिसी समेत 8 मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पक्का मोर्चा लगाकर संघर्ष पर चल रहे भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) और पंजाब खेत मजदूर यूनियन को पंजाब सरकार ने मीटिंग का न्योता दिया है।
मीटिंग पांच बजे के बाद पंजाब भवन में होगी। इस मौके पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। वहीं, किसानों नेताओं ने साफ किया है कि वह मीटिंग में शामिल होंगे। इसके बाद उनके द्वारा तय किया जाएगा कि वह संघर्ष में शामिल होंगे या नहीं।इससे पहले विधानसभा के मानसून सत्र में पंजाब सीएम भगवंत मान ने बताया कि हमारी सरकार ने कृषि पॉलिसी बना ली है।
जल्दी ही इसे लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि जैसे इंडस्ट्रियल पॉलिसी को लागू करने से पहले हमने मिलनी समारोह आयोजित किए थे। ठीक उसी तर्ज पर मीटिंग की जाएगी। साथ ही सारी चीजों पर विचार करने के बाद पॉलिसी को लागू करेंगे। किसानों काे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।