पंजाब के जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले काफी दिनों से नवीनीकरण चल रहा है। पूरे स्टेशन को दोबारा से बनाया जा रहा है। जिसके चलते रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि पंजाब की सबसे प्रमुख स्वर्ण शताब्दी और शान ए पंजाब अब जालंधर नहीं आएंगे। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर करीब 200 मीटर लंबा रूफ तैयार हो रहा है। ऐसे में उस पर लोहे के गार्डर लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते ये फैसला लेना पड़ा है।
बता दें कि उक्त गार्डर लगाने की वजह से रेलवे द्वारा उक्त जगह से गुजर रही तारों की सप्लाई बंद करवाई है। जिसके चलते उक्त रूट को बंद किया गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान- ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंची।