ओडिशा के बालेश्वर में बीएड सेकेंड ईयर की छात्रा ने खुद पर केरोसीन डालकर कॉलेज कैंपस में आग लगा ली। घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे हुई। छात्रा को बचाने के दौरान एक छात्र भी झुलसा है। छात्र और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रा की हालत नाजुक है।
पूरी घटना फकीर मोहन कॉलेज कैंपस में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुई है। बीएड डिपार्टमेंट के एचओडी समीर कुमार साहू पर पीड़ित छात्रा समेत दूसरी छात्राओं के मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप हैं। कॉलेज प्रशासन से साहू की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लेने पर छात्रा ने खुद को आग लगा ली।