अमृतसर—पंजाब में आज मौसम सामान्य रहने का अनुमान है और मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, वहीं आने वाले 7 दिन भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। हालांकि, पहाड़ों पर हो रही बारिश पंजाब के लिए परेशानी बन रही है।
बीते दिन पौंग डैम से लगातार पानी छोड़ा गया और भाखड़ा बांध प्रबंधक बोर्ड (BBMB) ने गुरुवार को करीब 40 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा, जिससे उसका जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। हालांकि BBMB का कहना है कि पानी कंट्रोल तरीके से छोड़ा जा रहा है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।
दूसरी ओर, घग्गर नदी भी उफान पर है जिससे पटियाला और हरियाणा के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। बीते दिनों कुछ निचले इलाकों में पानी घुस गया था, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पंजाब में गुरुवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। जिसके चलते राज्य के तापमान में हल्की 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि ये तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। पंजाब में सर्वाधिक तापमान लुधियाना के समराला में 36.5 डिग्री दर्ज किया गया।
पंजाब में घग्गर उफान पर, ब्यास में बढ़ रहा जलस्तर
Date: