पंजाब में गीजर से गैस लीक, 2 बहनों की मौत:नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं

जालंधर2 मिनट पहले

पंजाब के जालंधर में सोमवार (16 दिसंबर) को गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। जब वे काफी देर तक बाहर रहीं तो घरवालों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।

मृतक लड़कियों की पहचान शरणजोत कौर (10) और प्रभजोत कौर (12) के रूप में हुई है। प्रभजोत 7वीं और शरणजोत कौर 5वीं की छात्रा थी। दोनों कस्बा भोगपुर के गांव लड़ोई मकी की रहने वाली थीं।

बहनें बाहर नहीं आईं तो परिजन पहुंचे जानकारी के अनुसार, जब दोनों नहाने के लिए बाथरुम में गईं तो काफी देर तक बाहर नहीं आई और कोई हलचल भी नहीं हुई।

जिसके चलते छोटा भाई आवाज लगाता रहा। जब तब भी दरवाजा नहीं खुला तो छोटे भाई ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी दी।

जिसके बाद बाथरुम का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दोनों बहनें बेहोश पड़ी थीं। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों बच्चियां कोई हलचल नहीं कर रही थीं। जिसके चलते उन्हें तुरंत डॉक्टरों के पास ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *