Tuesday, September 16, 2025
Tuesday, September 16, 2025

गैस कंपनियों ने ग्राहकों को जारी किए सख्त निर्देश

Date:

 

मलेरकोटला : देशभर की तीनों प्रमुख गैस कंपनियां हिंदुस्तान गैस, भारत गैस और इंडेन गैस द्वारा मौजूदा समय के दौरान रसोई गैस उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त सुरक्षा जांच और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य घरेलू गैस सिलेंडरों, गैस स्टोवों, रेगुलेटरों और सुरक्षा पाइप आदि की जमीनी स्तर पर जांच कर गैस सिलेंडरों के कारण होने वाली संभावित घातक दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।

गैस कम्पनियों द्वारा जारी किए गए नियमों और शर्तों के अनुसार हर गैस एजेंसी के डीलर व डिलीवरीमैन की जिम्मेदारी है कि वह संबंधित उपभोक्ताओं के रसोई घर में लगे गैस चूल्हे, गैस सिलेंडर व सेफ्टी पाइपों का गहनता से जांच करें। इस दौरान अगर गैस पाइप कटी-फटी या खस्ता हालत में है तो गैस कंपनियों द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार खस्ताहाल हो चुकी गैस सुरक्षा पाइप को तुरंत बदलने के लिए खपतकारों को प्रेरित किया जाए ताकि छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचा जा सके।

गौरतलब है कि जब भी कोई उपभोक्ता किसी गैस एजेंसी से कनेक्शन खरीदता है तो संबंधित गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ता का इंश्योरेंस ऑटोमेटिक तरीके से कर दी जाती है। ऐसे में अगर कभी भी घरेलू गैस सिलेंडर के कारण हुई दुर्घटना के कारण कोई आर्थिक नुकसान या किसी की जान जाती है तो संबंधित गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ता को हुए नुकसान की भरपाई करने सहित मौत होने की स्थिती में इंश्योरेंस के रुप में खपतकारों के परिवार को भारी भरकम मुआवजा दिया जाता है पर इसके लिए गैस कंपनियों द्वारा तय नियमों और शर्तों की पालना करना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पंजाब में पावर क्रांति: 13 शहरों में PSPCL का विशाल बिजली ढांचा सुधार प्रोजेक्ट शुरू

चंडीगढ़/लुधियाना कैबिनेट मंत्री (पावर) संजीव अरोड़ा ने आज पंजाब भर...