गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया पंजाब से असम जेल शिफ्ट

 

बठिंडा–पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से असम की सिलचर जेल में शिफ्ट कर दिया है। इससे पहले 5 बड़े नशा तस्करों को असम जेल में शिफ्ट किया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा पहले जग्गू को चंडीगढ़ लाया गया। चंडीगढ़ आगे हवाई जहाज से स्थानांतरण किया गया है। जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ 128 मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के 13 मुकदमें दर्ज हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एनडीपीएस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यह पूरी कार्रवाई है, जिसके तहत जग्गू को देर रात असम जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है।

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के मामलों में भी था। जग्गू को एनडीपीएस एक्ट के तहत असम भेजा गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पंजाब की जेल में जग्गू को काफी खतरा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *