जालंधर में गैंगस्टर फतेह ज्ञानी साथी समेत गिरफ्तार:​​​​​​​5 अवैध हथियार और हेरोइन बरामद

जालंधर—-पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों और हेरोइन के साथ गैंगस्टर फतेह ज्ञानी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई थी। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देश पर सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम ने कुख्यात ‘फतह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा- यह कार्रवाई बीते दिनों दर्ज की गई एक एफआईआर के आधार पर की गई है। एफआईआर थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतह निवासी बैंक एनक्लेव, खुरला किंगरा और अमन उर्फ अमना निवासी बाबा काहन दास नगर, बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ सिटी के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंजोब को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों को पटेल चौक के पास मूवमेंट देखी गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हथियार बरामद किए गए। दो दिन चली पूछताछ के बाद आरोपियों से अब तक 4 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) और 8 जिंदा कारतूस, 1 अवैध पिस्तौल (.45 बोर) और 2 जिंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *