Tuesday, August 26, 2025
Tuesday, August 26, 2025

वित्तीय वर्ष 2024-25: पंजाब ने जीएसटी में राष्ट्रीय औसत 10% को पार कर 11.87% वृद्धि हासिल की: हरपाल सिंह चीमा

Date:

 

चंडीगढ़, 2 फरवरी

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राप्ति में प्रभावशाली 11.87% की वृद्धि हासिल की है, जो 10% की राष्ट्रीय औसत दर से अधिक है। इसके अतिरिक्त, पंजाब ने चालू वित्तीय वर्ष में आबकारी में 15.33% की वृद्धि और नेट जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी तथा पीएसडीटी करों से प्राप्त कुल राजस्व में 11.67% की नेट वृद्धि दर्ज की है।

यहां जारी एक प्रेस बयान द्वारा यह जानकारी देते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब देश के उन 3 प्रमुख जनरल कैटेगरी स्टेट्स (जीसीएस) में शामिल है, जिन्होंने जीएसटी प्राप्ति में राष्ट्रीय विकास दर को पार किया है। चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट जीएसटी प्राप्ति 19,414.57 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 की इसी अवधि के दौरान 17,354.26 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे, जो कि 2,060.31 करोड़ रुपये की वृद्धि को दर्शाता है। राज्य ने जनवरी 2025 के दौरान शुद्ध जीएसटी में 9.73% की वृद्धि दर्ज की, जिससे जनवरी 2024 में एकत्रित 1,830.52 करोड़ रुपये की तुलना में 2,008.58 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

आबकारी से प्राप्त राजस्व में वृद्धि का विवरण देते हुए एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य ने चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 8,588.31 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 7,446.46 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे, जिससे 1,141.85 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है। जनवरी 2025 में आबकारी विकास दर 15.91% रही, जिसके कारण जनवरी 2024 में प्राप्त 770.45 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी 2025 में 893.04 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

वित्त मंत्री ने आगे कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक नेट जीएसटी, आबकारी, वैट, सीएसटी और पीएसडीटी से प्राप्त कुल राजस्व 34,704.4 करोड़ रुपये है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 31,078.94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिससे कुल 3,625.46 करोड़ रुपये की नेट वृद्धि हुई है। जनवरी 2025 में इन करों से कुल प्राप्ति में जनवरी 2024 की तुलना में 12.48% की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे जनवरी 2024 में प्राप्त 3,151.63 करोड़ रुपये की तुलना में जनवरी 2025 में कुल 3,545.09 करोड़ रुपये का कर राजस्व प्राप्त हुआ।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने कर राजस्व को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आबकारी और कराधान विभाग की पहलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिना किसी को परेशान किए, केवल खामियों को दूर कर और कर चोरी करने वालों पर सख्ती करके इन करों से राजस्व बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक:30 लोग फंसे

जालंधर--पंजाब के जालंधर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस...

राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ--राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन...