जम्मू-कश्मीर के डोडा में पटनीटॉप के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना की जवाबी कार्रवाई में आतंकवादी हथियार छोड़कर भाग गए। एक आतंकी घायल हुआ है।
सेना ने अमेरिकी एम4 राइफल बरामद की है, साथ ही तीन बैग में कुछ विस्फोटक मिला है। आतंकी अकर क्षेत्र में एक नदी के पास छुपे हैं।
पिछले पांच दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। 11 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई थी। इसी दिन उधमपुर में बसंतगढ़ के जंगलों में भी सेना और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई थी।
10 अगस्त को अनंतनाग के कोकरनाग में आतंकियों की फायरिंग से हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए थे। 3 जवान और 2 नागरिक घायल हुए थे। यहां भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और BSF के 2000 जवान तैनात किए गए हैं। वहीं आतंकवाद से निपटने के लिए असम राइफल्स के करीब 1500-2000 जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।