पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने पंजाब को कांग्रेस को वोट देने की अपील की

 

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने आज पंजाब के मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल कांग्रेस ही विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की जाएगी। विकास एवं सर्वांगीण प्रगति के लिए वोट करें तथा प्रेम, शांति, भाईचारा एवं सौहार्द्र को अवसर दें। इसके साथ ही मनमोहन सिंह ने विरोधी सत्ता धिर पार्टी भाजपा पे भी निशाना साधा। पीएम पर इलजाम लगाते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नष्ट कर दिया। अतीत में किसी भी प्रधान मंत्री ने समाज के किसी विशेष वर्ग या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए घृणास्पद और असंसदीय शब्द नहीं बोले हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने रैली के दौरान मनमोहन सिंह पर आरोप लगाया है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि भारत की जनता यह सब देख रही है। अमानवीयकरण की ये कहानी अब अपने चरम पर पहुंच गई है। अपने प्यारे देश को इन विभाजनकारी ताकतों से बचाना हमारा कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *