चंडीगढ़-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के चंडीगढ़ स्थित संत कबीर कुटीर आवास में आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे। सीएम सैनी ने परिवार सहित उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और हरियाणा के राज्यपाल असीम घोष भी उपस्थित रहे।
रक्षाबंधन के मौके पर सीएम की पत्नी सुमन सैनी ने सभी मेहमानों को राखी बांधी और मिठाई खिलाई। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राज्यपाल असीम घोष की पत्नी मित्रा घोष ने राखी बांधी। इस अवसर पर सीएम सैनी ने कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है, जो भाई-बहन के रिश्तों में और अधिक मिठास घोलता है।
आज सीएम सैनी की दिनभर की व्यस्तता में कई अहम मुलाकातें शामिल हैं। वह पहले पंचकूला में गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में भाग लेंगे, फिर पंजाब के कलाकारों से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह तंजानिया से आए एक डेलिगेशन से भी भेंट करेंगे।
हरियाणा CM के आवास पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति कोविंद:रक्षाबंधन पर सुमन सैनी ने बांधी राखी
Date: