Wednesday, August 6, 2025
Wednesday, August 6, 2025

पटियाला में पुलिस की ओर से रिश्वत लेता पूर्व पंचायत सदस्य रंगे हाथों गिरफ्तार

Date:

 

राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने एक पूर्व पंचायत सदस्य को 1 लाख 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विभाग के मुताबिक यह कार्रवाई पूर्व पंचायत सदस्य करनैल सिंह निवासी गांव दीऊगढ़, जिला पटियाला के खिलाफ शिकायत के आधार पर की गई है।

इस संबंध में जानकारी राज्य के विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ उसके गांव निवासी शेरा सिंह ने शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में शेरा सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ घग्गा पुलिस स्टेशन, जिला पटियाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शेरा सिंह ने आरोप लगाया कि सीआईए समाना के एसआई मनप्रीत सिंह और एएसआई प्रगट सिंह ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। पुलिस अधिकारियों ने उक्त रकम अपने परिचित करनैल सिंह को सौंपने को कहा।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त आरोपी करनैल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जब वो शिकायतकर्ता से एस.आई. और ए.एस.आई के नाम पर 1,40,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। फिलहाल आरोपी करनैल सिंह के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच के दौरान उक्त पुलिस अधिकारियों की भूमिका की जांच की जायेगी और उन्हें नामजद किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, गांव जमींदोज:4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तरकाशी--उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार दोपहर 1.45 बजे...

राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, सिरसा डेरा पहुंचा

रोहतक--डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक...

SYL को लेकर दिल्ली में हुई बैठक:CM मान का पीएम मोदी पर तंज

मोहाली-सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर आज एक बार...

कनाडा के सर्रे में ‘खालिस्तान दूतावास’ का उद्घाटन

International : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे...