पंजाब इस समय भीषण बाढ़ संकट से जूझ रहा है। खेतों से लेकर शहरों और गांवों तक पानी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। हजारों परिवारों को सुरक्षित ठिकानों पर जाना पड़ा है, जबकि फसलें और लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात से निपटने के लिए प्रशासन और स्थानीय लोग लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इसी बीच अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर आईएएस साक्षी सहनी की कार्यशैली पूरे राज्य में उम्मीद की किरण बनी है। क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उनकी सराहना करते हुए लिखा कि “पंजाब ने मुश्किल समय का सामना किया है और ऐसे हालात में आईएएस साक्षी सहनी जैसी शख्सियतें हमें हौसला देती हैं।
अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर के रूप में उन्होंने बाढ़ के दौरान सबसे आगे रहकर नेतृत्व किया, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मौजूद रहीं, लोगों की समस्याएं सुनीं, कार्रवाई की और अपने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहीं।”