पहलगाम हमले के बाद पहली बार बुधवार 11 राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी

पहलगाम हमले के बाद पहली बार बुधवार 11 राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। PM मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस कमेटी को सुपर कैबिनेट भी कहा जाता है।

इससे पहले मंगलवार को PM मोदी ने PM ने तीनों सेना प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। PM मोदी ने सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया और कहा कि सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करे।

22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद 23 अप्रैल को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई थी।

पाकिस्तान की ओर से भी लगातार बयानबाजी हो रही है। आईटी मिनिस्टर अताउल्लाह तारड़ ने मंगलवार देर रात कहा कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने कहा- हमारे पास हमले की पुख्ता जानकारी है।

पहलगाम अटैके के बाद LoC पर पाकिस्तानी सेना ने लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। LoC पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की, जिसका भारत ने जवाब दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *