पंजाब में पहली बार 725 स्पेशल एजुकेटर की भर्ती

पंजाब सरकार ने पहली बार सरकारी स्कूलों में 725 स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) की भर्ती करने का फैसला लिया है। इनमें से 393 पद प्राइमरी कैडर और 332 पद मास्टर कैडर के होंगे। इसके लिए योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार की कोशिश है कि यह भर्ती प्रक्रिया अगले एक से डेढ़ महीने के भीतर पूरी कर ली जाए।

विशेष जरूरताें वाले 47 हजार स्टूडेंटस है

हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 4000 स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई थी। इनमें प्राथमिक कैडर के 1950 और मास्टर कैडर के 1650 पद शामिल हैं। इसी मंजूरी के तहत पहले चरण में 725 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैस ने बताया कि इस फैसले से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 47 हजार से ज्यादा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे इन बच्चों को उनकी ज़रूरत के मुताबिक पढ़ाई और सहयोग मिल सकेगा।

ये भर्तियां व्यावसायिक शिक्षक, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और ईटीटी के पदों को बदलकर की जा रही हैं, जिसके लिए गवर्नर की मंजूरी भी मिल चुकी है। सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र में समावेशिता (इनक्लूसिव एजुकेशन) की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *