जालंधर—पंजाब की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती देते हुए इंडिगो एयरलाइंस 2 जुलाई यानी कल से आदमपुर (जालंधर) और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने जा रही है। इस नई सेवा को पंजाब के लोगों विशेषकर सिख संगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। क्योंकि अब सिख संगत पंजाब से सीधी उड़ान भरकर मुंबई जा सकते हैं। वहां से सिख संगत तख्त श्री हुजूर साहिब में आसानी से माथा टेक सकेंगे।
राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा कि यह सिर्फ एक नई उड़ान नहीं है, बल्कि यह सिख श्रद्धालुओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने वाला एक ऐतिहासिक फैसला है। पहले पंजाब से तख्त सचखंड श्री हज़ूर साहिब (नांदेड़) तक पहुंचना।
खासकर बुज़ुर्ग श्रद्धालुओं के लिए काफी कठिन था, क्योंकि यहां से कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि उड़ान (UDAN) जैसी योजनाओं से यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार सिख समुदाय की भावनाओं का पूरा सम्मान करती है।