नशा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग:जबावी कार्रवाई में जख्मी तस्कर की मौत

 

चंडीगढ़–जालंधर में नशा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग हो गई। जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई गोली लगने से तस्कर की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने सौ ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन कारतूस, खाली खोल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मृतक की पहचान गुरप्रीत गोपी के रूप में हुई है, जबकि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवप्रीत लभा और रोहित के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पुलिस पड़ताल में जुटी है। अब इनके सारे नेटवर्क की तलाश की जा रही है।

जालंधर के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहियाशाहकोट के इलाके में तीन लोग नशा तस्करी के काम में लगे हुए हैं। ये लोग हेरोइन सप्लाई करते हैं और लूट की वारदातों में भी शामिल हैं। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ने का प्लान बनाया गया। सीआईए जालंधर समेत टीमें भेजी गईं।

दोपहर के बाद इन्हें काबू करने की कोशिश की गई। इस दौरान गोपी ने 30 बोर के पिस्तौल से पुलिस पर फायर किया। पुलिसकर्मी मनदीप ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई और सेल्फ डिफेंस में जवाबी हमला किया। इस दौरान गोली गोपी के पेट में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को दबोच लिया, जबकि घायल गोपी को काबू कर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *