Thursday, September 4, 2025
Thursday, September 4, 2025

पठानमाजरा के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज:

Date:

पंजाब पुलिस से बचकर भागने में सफल हुए सन्नौर विधानसभा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है, जहां वे लगातार वीडियो जारी कर रहे थे।

इसके साथ ही पठानमाजरा की गिरफ्तारी के लिए अब पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को तैनात किया गया है। इस टीम की अगुवाई डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ कर रहे हैं। यह कार्रवाई उस घटना के लगभग 24 घंटे बाद हुई है जब विधायक पठानमाजरा हरियाणा के करनाल जिले के डबरी गांव से पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम पंजाब की CIA पुलिस ने करनाल के सदर थाने में विधायक पठानमाजरा और लाडी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस पार्टी पर गोलीबारी और पथराव करने की शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत में कहा गया कि बीते दिन सुबह करीब 5 बजे डबरी गांव में गुरनाम सिंह लाडी के घर छापा मारकर विधायक को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन जब पुलिस उन्हें पटियाला ले जाने लगी, तो लाडी और विधायक गांववासियों की मदद से फरार हो गए। इस दौरान भीड़ में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दीं, लेकिन पुलिस ने जवाबी बल प्रयोग नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

लुधियाना में कारोबारी से मांगी 7 करोड़ की फिरौती:गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के नाम से आयी कॉल;

पंजाब के लुधियाना में एक मोबाइल ट्रेडिंग कारोबारी को...