मोहाली में तीन इमिग्रेशन कंपनियों पर FIR

 

मोहाली–पंजाब के मोहाली में आज पुलिस ने इमिग्रेशन कंपनियों पर एक्शन लिया। पुलिस ने कुल 201 इमिग्रेशन कंपनियों की चेकिंग की। जांच में तीन कंपनियां बिना किसी लाइसेंस से चलती मिली है। पुलिस की तरफ से इस संबंधी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। साथ ही आरोपियों को काबू करने के लिए कार्रवाई चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी को इस तरीके से कारोबार करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

 

एसपी सिटी हरवीर सिंह अटवाल और एसपी रूरल मनप्रीत सिंह जाइंट ने बताया कि डंकी रूट से जा रहे युवक की कंबोडिया में हुई मौत के बाद पुलिस की तरफ से यह स्पेशल चेकिंग एक ही समय में पूरे जिले में चलाई गई। इस दौरान खरड़ में 23, जीरकपुर में 28, मुल्लांपुर 16, डेराबस्सी नौ, मोहाली सिटी एक 67 और सिटी 2 में 58 कंपनियों की चेकिंग की गई।

 

इस दौरान मटौर थाने में अमनदीप सिंह पर केस दर्ज किया है। जो कि रिचमंड कंसल्टेंट फेज-3बी2 कंपनी चला रहे थे। जबकि थाना फेज-एक में दीपक कुमार निवासी जैतो मंडी हाल निवासी कारगिल पार्क फेज-3बी2 पर केस दर्ज किया है। वहीं, विक्रम सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2), 318 (4) व बीएनएस 24 इमिग्रेशन एक्ट की धारा 13 व पंजाब मानव तस्करी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *