पंजाबी सिंगर राज जुझार पर NRI से रेप की FIR

 

जालंधर–मशहूर पंजाबी सिंगर राज सिंह जुझार उर्फ ​​राज जुझार के खिलाफ जालंधर के NRI थाने में रेप की FIR दर्ज की गई है। NRI महिला का आरोप है कि राज जुझार ने शादीशुदा होते हुए भी उसके साथ संबंध बनाए।

महिला का कहना है कि जुझार से उसका बच्चा पैदा होने के बाद उसे पता चला कि जुझार पहले से ही शादीशुदा है। महिला ने रेप के साथ-साथ मामले में धोखाधड़ी की धाराएं भी जुड़वाई हैं। साथ ही महिला ने ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है।

हालांकि जब पुलिस ने सिंगर से पूछताछ की तो उन्होंने महिला को पहचानने से ही इनकार कर दिया। मगर, दोनों की एक साथ की फोटो सामने आने के बाद उनके संबंध को पुलिस ने मान लिया।

NRI थाने में करीब एक महीने की जांच के बाद पंजाबी सिंगर के खिलाफ IPC की धारा 376, 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला 30 नवंबर को दर्ज हुआ था। इसकी जानकारी अब सामने आई है। हालांकि, स्पष्ट न होने के चलते पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धाराएं नहीं जोड़ी हैं। पुलिस आरोपी सिंगर की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *