अंबेडकर जयंती पर जालंधर पहुंचे वित्त मंत्री चीमा

 

जालंधर–पंजाब के जालंधर में आज यानी सोमवार को शहर के सबसे व्यस्त डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) में डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती को लेकर सभी पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए। जहां उन्होंने बाबा साहिब की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए और लोगों को बाबा साहिब की महत्वता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी जालंधर पहुंचे और उन्होंने बाबा साहिब की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सरदार प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर कड़ी निंदा की।

पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा- अंबेडकर साहिब की देन है कि आज दलित इतने पढ़े लिखे हैं। हमारी सरकार बाबा साहिब के पढ़ो और आगे बढ़ो के नारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बाबा साहिब का मिशन था कि हमारे समाज के लोग अगर पढ़ेंगे, तो ही हमारा समाज तरक्की करेगा। इसलिए हमारी सरकार ने शिक्षा को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रही है। बाबा साहिब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर केंद्र सरकार सख्त एक्शन लें।

चीमा ने कहा- प्रताप सिंह बाजवा का बयान भारत की एकता के लिए खतरा है। अगर वे झूठ बोले रहे हैं कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है। उन्हें पंजाब पुलिस को मामले हर तरह की जानकारी साझा करनी चाहिए। बहुत हैरानी की बात है कि कांग्रेस के आलाकमान द्वारा इस कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *