Tuesday, August 26, 2025
Tuesday, August 26, 2025

उप चुनाव से पहले लुधियाना पश्चिम के लिए अंतिम वोटर सूची प्रकाशित: सिबिन सी

Date:

चंडीगढ़, 5 मई

64-लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को ध्यान में रखते हुए, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किये गये शैडयूल के अनुसार, योग्यता तिथि 01.04.2025 के विशेष संक्षिप्त संशोधन के बाद ईआरओ लुधियाना पश्चिम द्वारा अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार लुधियाना के जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु जैन द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अंतिम वोटर सूची की कॉपियां सौंप दी गईं हैं।

अधिक जानकारी साझा करते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि संशोधित सूची के अनुसार लुधियाना पश्चिम क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,74,437 है, जिसमें 89,602 पुरुष मतदाता, 84,825 महिला मतदाता और 10 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं। मतदान केंद्रों की संख्या को 192 तक तर्कसंगत बनाया गया है, जिससे मतदाताओं की पहुँच योग्यता में सुधार हुआ है और सभी नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक मतदान अनुभव को समर्थ बनाया गया है। विशेष रूप से, वोटर फोटो पहचान पत्र कवरेज को 100 प्रतिशत कर दिया गया है।

सिबिन सी ने बताया कि मतदाता संशोधन सूची प्रक्रिया को संबंधित अधिनियमों और नियमों का पूर्ण पालन करते हुए, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती से पूरा किया गया है। महत्वपूर्ण कदमों जैसे दावों और आपत्तियों की सूचियों को प्रदान करना तथा राजनीतिक दलों के साथ ड्राफ्ट और अंतिम वोटर सूचियां साझा करना आदि कार्यों की पालना पूरी गंभीरता से की गयी है।

इसके अतिरिक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता द्वारा ईआरओ के आदेश के विरुद्ध डीईओ को अपील करने की व्यवस्था और आवश्यकता पड़ने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) स्तर पर भी जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 24 और चुनाव रजिस्ट्रेशन नियम, 1960 के नियम 23 के उपबंध अनुसार, बैठक में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में पूरी जानकारी भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जालंधर की फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक:30 लोग फंसे

जालंधर--पंजाब के जालंधर में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस...

राजस्थान के उदयपुर में घर-दुकान बाढ़ में डूबे

नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ--राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 2 दिन...