लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने CISF की एक महिला पर उन्हें थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कंगना ने महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत दिल्ली में बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं। यहां सुरक्षा जांच के दौरान कंगना की महिला सिपाही कुलविंदर कौर से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस बीच कंगना ने मामले की शिकायत करते हुए महिला सिपाही को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के एक बयान को लेकर महिला सिपाही के मन में भड़ास थी।
मामले की जानकारी देते हुए DSP एयरपोर्ट कुलजिंदर सिंह ने बताया कि थप्पड़ मारने की कोई शिकायत नहीं मिली हॉ। लेकिन पता चला है कि सिपाही महिला ने कंगना रनौत के साथ दुर्व्यवहार किया है। अधिकारी फिलहाल सिपाही महिला से पूछताछ कर रहे हैं और जांच जारी है।