फाजिल्का–फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर है। आज हड़ताल का तीसरा दिन है l डॉक्टर आज राज्य स्तरीय बैठक भी करने वाले l डॉक्टरों ने कहा कि अगर इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला तो कल से ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जाएगी l जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी l
हड़ताल दौरान धरने पर बैठे सरकारी अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर रोहित गोयल ने बताया कि डॉक्टर लगातार अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं l लेकिन सरकार ने अब तक उनसे कोई भी बातचीत नहीं की है l यही वजह है कि आज डॉक्टरों ने राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है l आज तीसरे दिन अगर बैठक में कोई परिणाम न निकला तो डॉक्टर अब 3 घंटे दी जा रही ओपीडी सेवाएं भी बंद कर देंगे l इस दौरान मरीज को होने वाली परेशानी की जिम्मेदार सरकार होगी lउन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा, प्रमोशन और खाली पदों को भरा जाए l डॉक्टरों को अब पैरामेडिकल एसोसिएशन सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है l जबकि अस्पताल में आने वाले लोग भी डॉक्टरों का सहयोग कर रहे हैं l