पठानकोट—पंजाब में पठानकोट में नदी में पूजन सामग्री विसर्जन करने के लिए गए बाप-बेटा नदी में डूब गए। गोताखोरों ने पिता का शव बरामद कर लिया है, जबकि 12 साल के बेटे की तलाश की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गए।
जानकारी के अनुसार, बसंत कालोनी के रहने वाले विनय महाजन अपने 12 साल के बेटे औजस महाजन के साथ पठानकोट के चक्की दरिया (नदी) में पूजन सामग्री बहाने के लिए गए थे। संभावना जताई जा रही है कि दोनों में से एक का पांव फिसलने से पानी में डूब गया और वहीं एक को डूबता देख बचाव के लिए दूसरे ने भी पानी में छलांग लगा दी। जिस वजह से दोनों पानी में डूब गए।
परिवार ने जब देखा कि दोनों शाम तक वापस नहीं लौटे तो वे मोहल्ले के लोगों संग चक्की पुल पर पहुंचे। जिसके बाद परिवार ने पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। मोहल्ला निवासी अजय महाजन और नरेश कुमार ने बताया कि विनय महाजन अपने 12 साल के बेटे औजस महाजन साथ स्कूटी पर सवार होकर चक्की दरिया में पूजा सामग्री बहाने आए थे।