Wednesday, September 10, 2025
Wednesday, September 10, 2025

पंजाब की मान सरकार का ऐतिहासिक कदम, फास्ट ट्रैक पोर्टल’ लॉन्च, 45 दिन में मिलेगी उद्योग लगाने की मंजूरी

Date:

मोहाली (नवदीप)- पंजाब की भगवंत मान सरकार ने आज राज्य में विकास का एक ओर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। पंजाब सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और बड़ी कंपनियों को लाने के लिए फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल के शुरू होने पर अब किसी भी निवेश को नया उद्योग लगाने के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल से इंडस्ट्री से जुड़ी सारी मंजूरी 45 दिन में मिलेंगी। कहीं से भी बैठकर यह आवेदन हो पाएगा। सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

राज्य में इंडस्ट्री को लाने के लिए पहले से ही सक्रिय है। मोहाली में इन्वेस्ट पंजाब नाम से एक दफ्तर पहले से तैयार है। अगर कोई व्यक्ति अपनी इंडस्ट्री स्थापित करना चाहता है, तो उसे एक बार जमीन आदि देखकर पंजाब के दफ्तर में आवेदन करना होता है।

उसके बाद सारी मंजूरियां 15 से 17 दिन में दिलाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया होती है। वहीं, इसी दफ्तर में रजिस्ट्री की सुविधा भी है। वहीं, साइट पर सारी जानकारी अपडेट की जाती है। हालांकि अब ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा पहली बार शुरू हो रही है। इस दौरान कई तरह की मंजूरियां लेनी पड़ती हैं।

पंजाब सरकार का दावा है कि राज्य में अब तक करीब 88 हजार करोड़ का निवेश उनकी सरकार आने के बाद हो चुका है। करीब 4 लाख लोगों को रोजगार मिला है। नई लॉजिस्टिक्स और लॉजिस्टिक्स पार्क नीति लागू की गई है। ग्रीन स्टांप पेपर व सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम लागू किया गया है। इसके अलावा सरकार ने नियम आसान बनाए हैं। इससे राज्य में निवेश होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

डूबते पंजाब की मदद में उतरे बॉलीवुड-पॉलीवुड

पंजाब इन दिनों बाढ़ की मार झेल रहा है।...

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे: कभी नाम की वजह से केंद्रीय मंत्री नहीं बन पाए थे

  नई दिल्ली--सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। NDA...

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे:

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। NDA उम्मीदवार...