चंडीगढ़-संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच करीब दो घंटे तक चली बैठक समाप्त हो गई है। हालांकि, बैठक में किसी भी मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई। किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने घोषणा की कि किसान 5 तारीख को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करेंगे। किसानों का आरोप है कि मुख्यमंत्री गुस्से में आकर बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए।
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बताया कि बैठक में केवल आधे मेमोरेंडम पर चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी आंख में संक्रमण (इन्फेक्शन) है, उनकी डॉक्टर से अप्वाइंटमेंट है। इस कारण उन्हें जाना होगा। इसके बाद उन्होंने किसानों से पूछा कि वे 5 तारीख को क्या करने वाले हैं।
जब किसानों ने किसानों ने कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही का कह कि अगर धरना प्रदर्शन ही करने है तो वह मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। फिर बैठक से उठकर चले गए। राजेवाल ने कहा कि ऐसी स्थिति में यह कहना मुश्किल है कि किसी मुद्दे पर सहमति बनी थी या नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस तरह के व्यवहार को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि मांगे मान ली जाती है तो वह मोर्चा नहीं लगाने वाले थे।
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि आज पंजाब भवन में हुई बैठक में मैंने किसान जत्थेबंदियों के सभी सम्माननीय नेताओं से अपील की कि चक्का जाम करना, सड़कों और रेलों को रोकना या पंजाब बंद करना, किसी समस्या का हल नहीं है।