पंजाब : पंजाब-हरियाणा का पानी को लेकर चल रहे विवाद के बीच किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इसी बीच चंडीगढ़ स्थित किसान भवन से सीनियर किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का बड़ा बयान सामने आया है। किसान नेता राजेवाल ने कहा कि, धान की बुआई पूरी होने के बाद पंजाब के पानी के लिए विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम राज्य द्वारा अब तक किए गए सभी जल समझौतों को रद्द करने की मांग करेंगे क्योंकि हर समझौते पर 25 साल बाद फिर से बातचीत हो सकती है। पंजाब सरकार को सभी समझौते रद्द कर पुनर्विचार की मांग करनी चाहिए।
कासिन नेता राजेवाल ने आगे कहा कि हम भावुक लोग हैं और हमने अपने देश में खाद्य संकट को समाप्त करने के लिए अपना सारा पानी मुफ्त में दे दिया है। आज जब राज्य में जल स्तर तेजी से घट रहा है, तब हमारे लोगों के जीवन की एकमात्र उम्मीद यहां के दरिया का पानी ही है। लेकिन दुख की बात यह है कि इस देश में जितनी भी सरकारें रहीं, उन्होंने हमेशा पंजाब के पानी को लूटने के लिए समझौते किए हैं। राजेवाल ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पंजाब के हर घर व हर खेत तक स्वच्छ पेयजल नहरी पानी पहुंचाया जाए तथा आज तक पंजाब से जो मुफ्त पानी लिया गया है उसकी भरपाई भी केंद्र सरकार करे।