पंजाब में AAP-BJP कैंडिडेट के खिलाफ प्रचार करेंगे किसान:BKU एकता उगराहां ने किया ऐलान

 

बरनाला–धान की लिफ्टिंग और डीएपी के मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने अब विधानसभा उप चुनाव में उतरे भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया है। किसानों ने तय किया है, कि 14 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक गिद्दड़बाहा और बरनाला में गांव-गांव जाकर दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जांएगे। संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां और महासचिव सुखदेव सिंह ने जानकारी दी है। आज (रविवार) को डीसी बरनाला का घेराव करने की रणनीति बनाई है। वहीं, टोल पहले की तरह फ्री रहेंगे।

 

इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि किसान पूरी तरह से पके हुए धान की कटाई कर उसे मंडियों में ला रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी भी उच्च आर्द्रता का मुख्य कारण देर से कटाई के कारण ठंड और ओस में वृद्धि है। देर से फसल पकने की जिम्मेदारी पंजाब सरकार पर भी आती है, जिसने किसानों को बिजली आपूर्ति में देरी करके बुआई में देरी करने के लिए मजबूर किया।उन्होंने कहा कि अब पंजाब भर में किसानों का काफिला मंडियों में पहरा देगा और खरीद या भुगतान में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *