पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने आज ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई’ के अवसर पर जौड़ामाजरा में लोगों को पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधे लगाने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री जौड़ा माजरा के सभागार में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जिला प्रशासन पटियाला की ओर से आयोजित जिला स्तरीय समारोह के मौके पर पराली न जलाने वाले दो एकड़ से कम जमीन वाले 150 किसानों को विशेष सम्मान दिया गया।
खनन एवं भूविज्ञान, जल संसाधन, जल एवं भूमि संरक्षण, बागवानी, स्वतंत्रता संग्राम और रक्षा सेवा कल्याण मंत्री जौड़ा माजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पर्यावरण में सुधार के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। इसके सिवा जौड़ा माजरा ने समाना में पराली से गोलियां बनाने के लिए स्थापित उद्योग का उदाहरण दिया और कहा कि पंजाब भर में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित किया जा रहा है जिसमें बिना जले खेतों से पराली इकट्ठा करके उसे ईंधन के रूप में और अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। जौड़ामाजरा ने कहा कि अगर किसान पराली का महत्व समझते हैं तो उन्हें आग नहीं लगानी चाहिए। उन्होंने इस बात पर भी संतोष व्यक्त किया कि किसानों ने पिछले सीजन में पिछले वर्षों की तुलना में कम पराली को आग लगाई है और उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों के कारण पराली आने वाले सीज़न में नहीं जलाई जाएगी।