फाजिल्का–फाजिल्का में क्रांतिकारी किसान यूनियन ने बड़े स्तर पर सदर थाना के बाहर धरना लगा दिया l किसानों ने कहा कि करीब 5 महीने पहले नूरसमंद गांव से उनकी इकाई के अध्यक्ष लवप्रीत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी l उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की lक्रांतिकारी किसान यूनियन फाजिल्का के जिला सचिव अत्तरप्रीत सिंह ने बताया कि किसान को रास्ते में चांदमारी के नजदीक पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी थी l जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई l इसके बाद उन्होंने इकट्ठे होकर पुलिस प्रशासन से मुलाकात कर इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया l जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई l
उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार पर राजीनामा करने का दबाव डाला जा रहा है l जबकि वो इस मामले में चालान पेश करने की मांग की जा रही है। lहालांकि यूनियन स्तर ने सीनियर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की l लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई l मौके पर पहुंचे फाजिल्का के डीएसपी कंवलपाल सिंह ने भरोसा दिया कि आने वाले आठ से दस दिन के भीतर इस मामले चालान कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा l