अमृतसर–अमृतसर में आज किसान दोपहर 1 बजे से डीसी ऑफिस के बाहर से अपना विरोध मार्च शुरू करेंगे। ये मार्च किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले किया जाएगा। किसान मुआवजा और नौकरी को लेकर अपना विरोध दर्ज करेंगे।
डीसी दफ्तर में तैयारियों का जायजा लेते हुए संगठन के राज्य नेता सरवन सिंह पंधेर और जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह कलेर बाला ने कहा कि घायल हुए किसानों को सरकारी नौकरी और पांच हजार रुपए मुआवजा देने का वादा पूरा किया जाए। शंभू बॉर्डर से लौटते समय भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़कों पर बिना भुगतान के अतिक्रमण, पराली जलाने, रेड एंट्री की समस्या को दूर करने, पूर्ण नशा बंदी और आवारा पशुओं की समस्या के हल का ठोस कदम उठाने के लिए प्रबंध किए जाएं। स्तर गांव पर बैठकें कर लोगों को एकजुट किया गया है।
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। हमारा धरना शांतिपूर्ण और जायज मांगों के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आज धरने के बाद भी प्रशासन ने इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो 25 सितंबर को देवीदास पुरा रेल फाटक पर रेल रोको मार्च निकाला जाएगा।