पटियाला-
हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना लगाए बैठे पंजाब के किसानों को अब हरियाणा के किसानों का भी साथ मिल सकता है। आज हरियाणा के किसान नेता भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को इस साल फरवरी में शुरू हुए किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं बनने दिया। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे हैं। उन्हें आज 20वां दिन है।
चढ़ूनी आज उनका ही हालचाल लेंगे। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर बिस्तर पर लेटे और हाथ में माइक थाम डल्लेवाल ने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे किसानों का जीवन मेरी जिंदगी से ज्यादा मूल्यवान है।