चंडीगढ़–किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत जारी है, आज उनसे मिलने पूर्व ADGP जसकरन सिंह पहुंचे हैं।खनौरी बॉर्डर पर 35 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी।पूर्व ADGP जसकरन सिंह की अगुआई में पटियाला के DIG और SSP के साथ पहुंचे पुलिस फोर्स ने किसान नेताओं और डल्लेवाल से बातचीत की।
किसान नेताओं ने कहा- यह आंदोलन खत्म करने की साजिश है, हम यहां से नहीं हटेंगे। डल्लेवाल ने भी अस्पताल जाने से इनकार कर दिया। किसान नेताओं के विरोध के कारण फोर्स को वापस लौटना पड़ा।सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया था कि 31 दिसंबर से पहले डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करें। ऐसा नहीं हुआ तो चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी पर कोर्ट की अवमानना का केस चल सकता है।