चंडीगढ़–फसलों की MSP की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन 2.0 को आज एक साल होने वाला है। इसी उपलक्ष्य में आज (12 फरवरी) को खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत शुरू होने वाली है। काफी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। वहीं, 78 दिनों से आमरण अनशन पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल चार बजे के करीब जनता के नाम संदेश देंगे। हालांकि सेहत ठीक न होने के चलते वह मंच पर नहीं आएंगे।
दूसरी तरफ खनौरी मोर्चे पर किसान नेता बदलेव सिंह सिरसा की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें हार्ट अटैक आया हे। इसके बाद उन्हें राजिंदरा अस्पताल पटियाला लेकर गए हैं। करीब 20 दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। लेकिन इसके बाद वह अस्पताल से इलाज करवाने के बाद मोर्चे पर डटे हुए थे। वहीं, सड़क हादसे में घायल हुए किसान चरनजीत सिंह काला पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई है।