ग्वालियर—ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 128 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की जीत के साथ ही फैंस तिरंगा लेकर खुशी से झूमने लगे। उन्होंने इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए। ग्वालियर में देर रात तक दिवाली जैसा जश्न मना। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हुआ। इसे लेकर क्रिकेट फैंस पहले से उत्साहित थे। मैच देखने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यहां मैच होना गौरवशाली क्षण है।
भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर हिंदू महासभा विरोध कर रही थी। जब बांग्लादेश की टीम होटल से स्टेडियम जा रही थी, उस दौरान हिंदू महासभा ने खिलाड़ियों को काले झंडे दिखाए।