केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी आतंकवादी या पत्थरबाज के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने न सिर्फ आतंकियों पर निशाना साधा है, बल्कि आतंकी ढांचों को भी नष्ट कर दिया है, जिससे देश में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा, ”हमने कश्मीर में फैसला किया है कि अगर कोई आतंकी संगठन में शामिल होता है तो उसके परिवार के सदस्यों को कोई भी सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। अगर कोई पत्थरबाजी में शामिल है तो उसके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ मानवाधिकार कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन आखिरकार सरकार की जीत हुई है।