अमृतसर–भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात धमाके हुए। इस दौरान अमृतसर में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया। इसके बाद सुबह यहां के 4 गांवों में रॉकेट और उनके टुकड़े गिरे मिले। अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई। इसके बाद आर्मी की टीम गांव-गांव जाकर रॉकेट इकट्ठे कर रही है।
गांव दुधाला, जेठूवाल और पंधेर में गिरे रॉकेट आर्मी ले गई। मक्खनविंडी पहुंची आर्मी को रॉकेट जिंदा मिला। जिसके बाद टेक्निकल टीम बुलाकर उसे डिफ्यूज किया जा रहा है।
पंजाब में रात को धमाके, सुबह रॉकेट गिरे मिले
