दिल्ली चुनाव पर गुरुवार की शाम 3 और एजेंसीज टुडेज चाणक्य, एक्सिस माई इंडिया और सीएनएक्स ने एग्जिट पोल जारी किए। तीनों में भाजपा को बहुमत मिलने के आसार जताए हैं। इससे पहले बुधवार को 11 एजेंसियों के एग्जिट पोल आए थे।
इस तरह अब तक दिल्ली चुनाव पर 14 एग्जिट पोल आ चुके हैं। इनमें 12 ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में आप की सरकार आ सकती है।
एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है, जबकि सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। इससे पहले बुधवार को 11 एजेंसियों के एग्जिट पोल आए थे।
उधर, पूर्व सीएम केजरीवाल ने सभी एग्जिट पोल को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि AAP के 16 उम्मीदवारों के पास भाजपा से फोन आया है। वे मंत्री पद के साथ 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दे रहे हैं। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्जी हैं।