जालंधर में रविवार सुबह 4 से 4.15 बजे के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर हुआ ग्रेनेड हमला डिजिटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा है। जालंधर ग्रामीण पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है।
बता दें कि यह पहला मौका है जब पाकिस्तान से किसी ने पंजाब में हमला किया है। क्योंकि हमले की जिम्मेदारी और पूरे हमले का वीडियो पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जारी किया था।
भट्टी ने इसकी वजह भी बताई कि रोजर संधू ने इस्लाम को लेकर गलत टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते उसने यह हमला करवाया। खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर ने यह हमला करवाया है।
जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा- भट्टी और संधू दोस्त थे। संधू एक बहुत मशहूर इन्फ्लुएंसर है। संधू ने एक बार भट्टी को गिफ्ट (गेम के जरिए पैसे कमाने) दिलवाया था। लेकिन जब संधू ने दोबारा ऐसा करने से मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
जिसके बाद संधू ने कुछ धार्मिक टिप्पणियां भी कीं। यह मामला डिजिटल जबरन वसूली से जुड़ा है। इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह वारदात हुई है। एक बार सभी की गिरफ्तारी हो जाए तो यह साफ हो जाएगा कि उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी किस-किस से जुड़े थे।