पंजाब के बड़े कपड़ा कारोबारी के 2 हत्यारों का एनकाउंटर:हेड कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी,

पंजाब के फाजिल्का में न्यू वियरवेल शोरुम के मालिक संजय वर्मा की हत्या करने वाले 2 हत्यारों का मंगलवार को पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। इन दोनों को पुलिस हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी, लेकिन वहां पर इनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें दोनों आरोपी मारे गए। हालांकि इनके साथी फरार हो गए। फरार आरोपी 2 से 3 बताए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उधर, लॉरेंस गैंग के शूटर आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस एनकाउंटर को फर्जी बताया। पोस्ट में लिखा- दोनों बेकसूर थे। ये वारदात में शामिल नहीं थे।

सोमवार (8 जुलाई) को अबोहर में संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।DIG हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की हत्या की जांच चल रही थी। हत्या संबंधी सीसीटीवी फुटेज में स्विफ्ट कार दिखाई दी थी। इसको पुलिस ने ट्रैक करना शुरू कर दिया तो पता चला कि हत्या में कुल 5 लोग शामिल थे। तीन मोटरसाइकिल पर आए थे। जबकि 2 लोग कार में बैकअप के लिए रखे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *