तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़:अवैध हथियार बरामद

 

तरनतारन–पंजाब पुलिस की टीम ने तरनतारन के पास एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह और गुरलाल जीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत एक अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों से पुलिस ने एक .32 बोर की पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक आरोपी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मौके से भागने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर सीधी गोली चलाई थी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने जब गोली चलाई तो दोनों आरोपियों घायल हो गए। जिन्हें पुलिस गारद में इलाज के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती करवा दिया गया है। दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा- तरनतारन पुलिस के पास गुप्त सूचना थी कि उक्त जगह पर गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के कुछ गुर्गे छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने तैयारी के साथ रेड करने पहुंची। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *