अमृतसर में पुलिस-गैंगस्टर के बीच मुठभेड़:हैप्पी पासियां गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार

 

अमृतसर-अमृतसर में रात 11 बजे पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। ये वही आतंकी थे जिन्होंने कुछ दिन पहले अमृतसर बाईपास पर फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पुलिस चौकी पर धमाका किया था। मुठभेड़ अमृतसर-एयरपोर्ट रोड पर बल-सचंदर गांव के बीच हुई।

दरअसल, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रिकवरी के लिए यहां लाई थी। इस दौरान उनमें से एक ने पुलिस की पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। घटना के वक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंचे।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदेव कलां निवासी लवदीप और करणदीप और गांव मुकाम अजनाला निवासी बूटा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एके-47 और एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की है। जिसे आतंकियों ने ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से मंगवाया था।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जब तीनों आरोपियों को अमृतसर पुलिस गिरफ्तार कर बरामदगी के लिए ला रही थी, तो आरोपियों ने रास्ते में तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। इस दौरान उनमें से एक ने सदर के एएसआई गुरजीत सिंह की पिस्तौल छीन ली और गोली चला दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और इन आतंकियों को काबू कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *