मनसा जिले से एक मनहूस खबर आई है, जहां सात साल के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत बिजली के खंभे से करंट लगने से हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई, क्योंकि तार नंगे होने के कारण खंभे में करंट था, जिसके कारण खंभे के करंट ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया और बच्चे की जान लेकर ही छोड़ी।
जानकारी के अनुसार छोटे-छोटे बच्चे गली में पोल के पास खेल रहे थे। इसी दौरान 7 वर्षीय गुरमन सिंह किसी तरह पोल से आ रहे करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद गांव के लोगों ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि बिजली के खंभों के तार नंगे थे, जिसके बारे में पहले भी कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही परिजनों ने मांग की कि संबंधित अधिकारीयों के खिलाफ कारवाई की जाए।