नेशनल : उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया। इस पद के लिए अगले महीने यानि की 9 सितंबर, 2025 को चुनाव करवाया जाएगा। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। यह चुनाव वर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद आवश्यक हो गया है, जिससे यह पद खाली हो गया था। इसके लिए 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल करवाना होगा।
नामांकन दाखिल करने की अवधि: 7 अगस्त से 21 अगस्त 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त, 2025 को सभी प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी नियमों और शर्तों का पालन करते हैं।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
मतदान की तिथि: 9 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
परिणाम घोषणा: मतदान उसी दिन यानी 9 सितंबर 2025 की रात को होगी।