अबोहर- ठंड का कहर दिनों दिन बढता जा रहा है जिसके चलते आज सुबह अबोहर के पटेल पार्क मे आज सुबह एक व्यक्ति ठंड के चलते बेसुध हालत में पड़ा मिला, जिसे नर सेवा-नारायण सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन अज्ञात वृद्ध के परिजनों का पता लगा रही है। बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लाजपत राय पार्क में आज सुबह कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को मृत समझकर इसकी सूचना नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्यों को दी। जिस पर समिति के बिट्टू नरूला व अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुचकर देखा तो बुजुर्ग बेसुध और ठंड के कारण सिकुडा पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने बुजुर्ग का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी कोई पहचान ना हो सकी।