पंजाब में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और आने वाले दिनों में राहत मिलने की संभावना नहीं है उधर 10 जिलों में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। । मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार आज पंजाब के 10 जिलों को रेड अलर्ट में रखा गया है। यहां जलवायु सामान्य से भी अधिक गर्म है। माझा के अमृतसर व तरनतारन के अलावा पश्चिमी मालवा के फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला व मानसा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। पंजाब में सोमवार को बठिंडा का तापमान दूसरे दिन भी सबसे अधिक रहा है। सोमवार बठिंडा का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, । पंजाब सरकार ने बढ़ रही गर्मी को ध्यान में रखते हुए 21 मई से ही पूरे पंजाब के प्राइवेट, सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। पहले पंजाब में गर्मी की छुटि्टयां 1 जून से 30 जून तक करवाने की जानकारी सांझा की गई थी। जिससे सोमवार को बदल दिया गया। अब पूरे पंजाब में 21 मई से 30 जून तक छुट्टियों की घोषणा की गई है।